अव्ययीभाव समास :

जिस समास में पहला पद अव्यय हो और उसके संयोग से समस्तपद भी अव्यय बन जाए, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं।

अव्ययीभाव समास में पूर्वपद प्रधान होता है।

उदाहरण :

  • आजीवन = जीवन-भर
  • यथासमय = समय के अनुसार
  • प्रतिवर्ष = प्रत्येक वर्ष
  • आजन्म = जन्म से लेकर