द्विगु समास :

वह समास जिसमे पूर्व(पहला) पद संख्यावाचक विशेषण होता है तथा समस्तपद समाहार या समूह का बोध कराए, उसे द्विगु समास कहते हैं।

इस समास में पूर्वपद संख्यावाचक होता है। 

उदाहरण :

  • पंचतंत्र : पांच तंत्रों का समाहार
  • सप्ताह : सात दिनों का समूह
  • त्रिवेणी : तीन वेणियों का समाहार
  • तिमाही : तीन माहों का समाहार
  • त्रिभुवन = तीन भुवनों का समूह
  • सतमंजिल = सात मंजिलों का समूह