द्वंद्व समास :

जिस समास में समस्त पद में दोनों पद प्रधान होते है एवं दोनों पदों को मिलाते समय ‘और’, ‘अथवा’, या ‘एवं ‘ आदि योजक लुप्त हो जाएँ, वह समास द्वंद्व समास कहलाता है।

उदाहरण :

  • माता-पिता = माता और पिता
  • राम-कृष्ण = राम और कृष्ण
  • भाई-बहन = भाई और बहन
  • दूध-दही = दूध और दही
  • अपना-पराया = अपना और पराया
  • राजा-रंक = राजा और रंक