व्यंजन संधि

संधि के दौरान समय व्यंजन के साथ स्वर या कोई व्यंजन के मिलने से जो रूप में परिवर्तन होता है, उसे ही व्यंजन संधि कहते हैं।

जब दो वर्णों में संधि होती है तो उनमे से यदि पहला यदि व्यंजन होता है और दूसरा स्वर या व्यंजन हो  तो उसे हम व्यंजन संधि कहते हैं।

व्यंजन संधि उदाहरण :

  • दिक् + गज = दिग्गज
  • जगत + ईश = जगदीश
  • दिक् + अम्बर = दिगम्बर