विसर्ग संधि

संधि के दौरान विसर्ग के बाद स्वर या व्यंजन वर्ण के आने से जो विकार उत्पन्न होता है, हम उसे विसर्ग संधि कहते हैं।

जब  स्वर या व्यंजन आ जाए तब जो परिवर्तन होता है ,वह विसर्ग संधि कहलाता है।

विसर्ग संधि के उदाहरण :

  • निः + रोग = नीरोग 
  • नमः + ते = नमस्ते
  • निः + चल = निश्चल
  • मनः + अनुकूल = मनोनुकूल