सन्धि के भेद

  1. स्वर सन्धि 
  2. व्यञ्जन सन्धि 
  3. विसर्ग सन्धि

स्वर संधि

दो स्वरों के मेल से होने वाले विकार (परिवर्तन) को स्वर-संधि कहते हैं।

व्यंजन संधि

जब दो वर्णों में संधि होती है तो उनमे से यदि पहला यदि व्यंजन होता है और दूसरा स्वर या व्यंजन हो  तो उसे हम व्यंजन संधि कहते हैं।

विसर्ग संधि

जब  स्वर या व्यंजन आ जाए तब जो परिवर्तन होता है ,वह विसर्ग संधि कहलाता है।