General Awareness » Awards and Honors

QUESTION

किस भारतीय शहर ने वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022 जीता है?

A)

हैदराबाद

B)

इंदौर

C)

भोपाल

D)

पुणे

SOLUTION

हैदराबाद शहर ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स (AIPH) 2022 में 'वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड' 2022 जीता है। हैदराबाद शहर सभी छह श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ रहा है। हैदराबाद ने पेरिस, मॉन्ट्रियल, फोर्टालेजा, मैक्सिको सिटी और बोगोटा जैसे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। हैदराबाद शहर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधों और प्रकृति के बेहतर उपयोग पर निर्भर पहल करने के लिए वर्ल्ड ग्रीन सिटीज अवार्ड जीता है।