General Awareness » Sports Knowledge

QUESTION

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 ख़िताब किसने जीता है?

A)

जर्मनी

B)

नाइजीरिया

C)

कोलंबिया

D)

स्पेन

SOLUTION

डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 जीत लिया है. मुंबई के  डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में यह फाइनल मैच खेला गया था। मेजबान भारत तीनों मैच हारकर ग्रुप स्टेज में जगह बनाने में नाकाम रहा था। भारत ने इससे पहले अंडर-17 पुरुष फीफा विश्व कप 2017 का आयोजन किया था जिसे इंग्लैंड ने जीता था।