General Awareness » General Policy

QUESTION

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘बढ़े चलो’ अभियान को किस केन्द्रीय मन्त्रालय द्वारा शुरू किया गया है? (2022)

A)

संस्क्रति मंत्रालय

B)

विदेश मंत्रालय

C)

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय

D)

गृह मंत्रालय

SOLUTION

युवाओं में देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करने के लिए संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'बड़े चलो' अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य देश के युवाओं और लोगों को जोड़ने और एक साथ संगठित करने का है। 'बढ़े चलो' अभियान के तहत 75 शहरों में फ्लैश डांस भी आयोजित किया जारहा है, जहां नर्तक विशेष रूप से बनाए गए युवा गान पर प्रदर्शन करेंगे।