General Intelligence & Reasoning » Syllogism

DIRECTION

निम्न प्रश्न में एक कथन दिया गया है, जिसके आगे दो पूर्वानुमान I और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि कथन सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए कथन में से कौन-सा निश्चित रूप से सही पूर्वानुमान निकाला जा सकता है? अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए।

QUESTION

कथन

शिक्षा और धन प्रगति की ओर ले जाते हैं।

पूर्वानुमान

I. यदि आप धनी हो, तो प्रगति सम्भव है।

II. शिक्षित लोग धनी होते हैं।

A)

केवल I मान्य है

B)

केवल II मान्य है

C)

दोनों पूर्वानुमान मान्य है

D)

दोनों पूर्वानुमान अमान्य है