Time
Question No. 1
चर्म रोग के उपचार में प्रयोग किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप है?
रेडियो सीसा
रेडियो कोबाल्ट
रेडियो फॉस्फोरस
रेडियो आयोडीन
Question No. 2
बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?
का आकार बढ़ जाता है
की संख्या बढ़ जाती है
का आकर छोटा हो जाता है
की संख्या घट जाती है
Question No. 3
आधुनिक चर्मशोधन उद्योगों में ऐसी कौनसी भारी धातु पाई जाती है, जो विषैली होती है?
निकेल
जस्ता
क्रोमियम
सीसा
Question No. 4
स्ट्रांन्शियम लवण के द्वारा बुन्सेन ज्वाला को कौनसा रंग प्रदान किया जाता है?
नीलाभ हरा
सेब का हरा रंग
किरमिजी लाल
इनमें से कोई नही
Question No. 5
कृत्रिम सैटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल?
उस स्थान पर शून्य होता है
चन्द्रमा के आकर्षण के बल द्वारा संतुलित होता है
अभिकेन्द्र बल के समान होता है
सैटेलाइट के विशेष डिज़ाइन के कारण प्रभावहीन होता है
Question No. 6
आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है?
लौह-यौगिकों से
लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
लोहा, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
Question No. 7
निम्नलिखित में से कौनसी घटना सबसे पहले घटी थी?
अलबर्ट आइन्स्टीन ने सामान्य आपेक्षिकता सिद्धांत प्रस्तुत किया
मैक्स प्लैंक ने क्वांटम सिद्धांत का प्रतिपादन किया
मार्कोनी ने प्रथम बेतार सिग्नल भेजा
मैडम क्यूरी प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता बनीं
Question No. 8
फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौनसे होते है?
लाल, नीला, पीला
लाल, पीला, हरा
लाल, नीला, हरा
नीला, पीला, हरा
Question No. 9
जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुलन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है?
हाइड्रोजन
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
Question No. 10
निम्नलिखित में से किस कोटि के फोटो प्रिंट की जीवन अवधि सबसे लम्बी होती है?
फिक्सर वाले रंगीन प्रिंट
पिक्सर के बिना रंगीन प्रिंट
श्वेत-श्याम प्रिंट
कंप्यूटर विकसित श्वेत-श्याम प्रिंट
Question No. 11
जिस संवेष्टन प्रौद्योगिकी के कारण हरित क्रांति आई, उसके मुख्य अंग थे?
जनशक्ति, यांत्रिक कृषि उपकरण और विद्युत्
फसल प्रतिमान में परिवर्तन, औद्योगीकरण और रासायनिक उर्वरक
सिंचाई, जैव-रासायनिक उर्वरक और अधिक उत्पादन करने वाले बीजों की किस्में
विद्युत्, सिंचाई और शुष्क खेती का चलन
Question No. 12
ताम्र की डिस्क में एक छेद है| यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार?
बढ़ता है
घटता है
उतना ही रहता है
पहले बढ़ता है और फिर घटता है
Question No. 13
रेडियोएक्टिवता की परिघटना की खोज की थी?
मैडम क्यूरी ने
जे. जे. थॉमसन ने
रोएन्टजन ने
बैकेरल ने
Question No. 14
औद्योगिक बहि:स्त्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौनसे अपतृण को उपयोगी पाया गया है?
पाथेंनियम
हाथी घास
जलकुम्भी
Question No. 15
निम्नलिखित में से कौनसी गैस उच्चतम उष्मीय मान रखती है?
प्राकृतिक गैस
भाप-अंगार गैस
कोयला गैस
इण्डेन गैस
Question No. 16
इनसैट-2 ई कहाँ से प्रमोचित किया गया?
बैकानूर
कौरू
श्रीहरिकोटा
चांदीपुर
Question No. 17
नीचे दिए ईंधन में किसमें सर्वाधिक उष्मीय मान है?
कोक
पत्थर का कोयला
लकड़ी
Question No. 18
सागर में बहते हिमखण्ड के द्रव्यमान के कुल दस भागों में कितना जल तल के ऊपर होगा?
एक भाग
दो भाग
चार भाग
छ: भाग
Question No. 19
चन्द्रमा पर क्या नहीं होने के कारण, वहां किसी प्रकार का जीवन नहीं है?
नाइट्रोजन
गंधक
जल
Question No. 20
नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौनसा ईंधन का काम करता है?
कोयला
यूरेनियम
रेडियम
डीजल